यादव मतदाताओं को रिझाने में जुटे भाजपा व महागठबंधन के लोग

चुनाव दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है़

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:57 PM

जयनगर. कोडरमा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, चुनाव दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है़ अभी तक जो स्थिति बन रही है, उसके अनुसार, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी माले विधायक विनोद सिंह व भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के बीच सीधा मुकाबला होता दिखायी दे रहा है. अन्य प्रत्याशी भी जाेर आजमाइश कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन में भाजपा, लोजपा व आजसू साथ है, तो महागठबंधन में कांग्रेस, राजद, झामुमो, भाकपा सहित कई पार्टियां एक साथ है़ सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जोर लगा रखा है़ कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंच रहे है़ं इस बीच लोकसभा चुनाव में यादव मतदाताओं की गोलबंदी व बिखराव रोकने में भाजपा व महागठबंधन के लोग लगे है़ं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की बड़ी तादाद है और जीत-हार में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी़ ऐसे में यादव मतों को अपने पक्ष में करने के लिए महागठबंधन ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव को मंगलवार को पिपचो में बुला कर सभा की, तो भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा 16 मई को पिपचो बाजार में रखी गयी है़ यादव मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास कितना सफल होगा, यह तो चुनाव परिणाम ही बतायेगा, पर मतदान से पहले चुनावी शोर ने कोडरमा का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version