Loading election data...

भाजपा ने लोगों को छला, जवाब देने का यह सही वक्त : तेजस्वी

बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सतगावां में की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:57 PM

सतगावां. भाजपा के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है़ हमें इससे लड़ना है़ बिहार में हमने 17 महीने के शासन काल में उपमुख्यमंत्री रहते हुए चार लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया़ हम लोग जो बोलते हैं, वह करते हैं. झारखंड की महागठबंधन की सरकार ने अच्छा काम किया है, पर कोडरमा में भाजपा के सांसद व विधायक दोनों ने लोगों को छला है़ इन लोगों को जवाब देने का यही सही वक्त है़ उक्त बातें बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. वे शनिवार को सतगांवा प्रखंड के रामशाला गांव के पास कोडरमा से राजद के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटबंदी आज तक का सबसे बड़ा घोटाला है़ नोटबंदी के पहले भाजपा वालों ने काला धन से पूरे देश के हर एक जिले में जमीन खरीदकर फाइव स्टार कार्यालय बना लिया़ भाजपा सिर्फ नफरत फैलाने का काम करती है़ झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी, तो 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे़ महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताएं और फटाफट-फटाफट नौकरी पाये. भाजपा वाले बोलते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल यादव की पार्टी है. राजद को पटक देंगे जब यादव को भैंस नहीं पटक पायी तो यह बीजेपी वाले क्या पटक पायेंगे़ उन्होंने कहा कि कोडरमा राजद का गढ़ रहा है़ यहां के लोगों ने राजद का झंडा कभी झुकने नहीं दिया है़ स भी देवतुल्य मतदाताओं से अपील करने आया हूं कि 13 नवंबर को आप सभी राजद के पक्ष में मतदान करें तेजस्वी खुद आप सभी का ध्यान रखेगा़ सभा में शामिल होने के लिए तेजस्वी के साथ हेलीकॉप्टर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी पहुंचे थे़ सभा में तेजस्वी व सहनी के अलावा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की पत्नी ललिता देवी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया़ सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष रामधन यादव व संचालन डॉ जावेद अख्तर ने किया़ सभा को पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, सुभाष यादव की पुत्री आयुषी कुमारी व अन्य नेताओं ने संबोधित किया़ इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, बिहार के विधायक सतीश दास, मुन्ना यादव, प्रदेश महासचिव कमलेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित यादव, अवधेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, महेंद्र यादव, रवींद्र शांडिल्य, बिनोद यादव, शंकर यादव, दिलीप यादव, उपेंद्र यादव, शांति प्रिया, सुबोध यादव, गुलाम रसूल, सरफुद्दीन, फैयाज केसर,अशोक यादव व अन्य मौजूद थे़ सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम दिखे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version