11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है : विनोद

दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़

सतगावां. कोडरमा संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान वे खुट्टा, नावाडीह, बाद, कैरी, मोहनपुर, डेबोडीह, माधोपुर, बासोडीह, समलडीह मरचोई आदि कई गांव में पहुंचे और लोगाें से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक राजकुमार यादव, नागेश्वर यादव, सकलदेव यादव, अशोक मिस्त्री, विनोद यादव, मुखिया अमित कुमार, मो गुलाम बाबू, सूरज सिंह यादव, निपुल यादव आदि शामिल थे़ मौके पर विनोद सिंह ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है, क्षेत्र में बदहाली दिख रही है, सड़क, पानी बिजली का अभाव है़ बेरोजगारी चरम सीमा पर है़ महंगाई आसमान छू रही है और इससे लोग तंग आ गये हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गांव के लोगों ने सड़क पानी आदि की समस्या से प्रत्याशी विनोद सिंह को अवगत कराया़ इस पर उन्होंने कहा कि हमारी जीत हुई, तो इन समस्याओं का समाधान होगा़ मौके पर शंकर यादव, इरशाद आलम, रामबालक यादव, धनंजय यादव, सीताराम राय, अजीत भगत, प्रवीण कुमार उर्फ लालू यादव सहित अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें