लगातार संविधान पर हमला बोल रही है भाजपा : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को मरकच्चो प्रखंड के भोजपुर पंचायत में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:54 PM

कोडरमा. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को मरकच्चो प्रखंड के भोजपुर पंचायत में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान व विशिष्ट अतिथि सह कार्यक्रम प्रभारी इंटक जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब की वजह से ही लोगों को संवैधानिक अधिकार मिला है़ भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह देश के संविधान पर हमला बोला जा रहा है, वह बहुत ही गंभीर विषय है. इस पर सभी लोगों को अच्छे से सोचने व विचार करने की आवश्यकता है. गृह मंत्री ने जिस तरह लोकसभा में बाबा साहब के बारे में खुलकर अमर्यादित बयान दिया, वह सभी भारतीय के दिलों में चोट पहुंचाने वाला है़ भाजपा सरकार कभी नहीं चाहती है कि इस देश में कोई दलित संवैधानिक पद पर आसीन रहे. केंद्रीय गृह मंत्री तत्काल अपने पद से इस्तीफा देकर देश से माफी मांगे. जिला उपाध्यक्ष सह वरीय कांग्रेसी नेता राम लखन पासवान, जिला सचिव दशरथ पासवान इंटक जिलाध्यक्ष अनिल यादव व कांग्रेस नेता नवाब आलम ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी जांच एजेंसी को अपनी कठपुतली बना दिया है़ संविधान के साथ लगातार छेड़छाड़ किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मरकच्चो केदार राणा ने किया़ इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सबिया देवी, रोजनी खातून, बसंती देवी, शारदा देवी, हकीम मियां, रामदेव दास ,निर्मल दास, सरजू दास, विजय दास, महादेव दास, मुरारी दास, बालेश्वर दास, गुलाब पासवान, सकलदेव पासवान, जसवा देवी, सोना दास, कौशल्या देवी, रीना देवी, तरवा देवी, विशुन यादव, बसंती मसोमत, मतीना खातून, नारायण दास, भोला दास, तुलसी दास, मुद्रिका देवी, प्रकाश यादव, रेधुना खातून, सबनम परवीन, सावित्री देवी, द्रौपति देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version