भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है : लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार दूसरे दिन भी भाजपा पर हमलावर रहे़ कोडरमा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में रविवार को मरकच्चो में चुनावी सभा करने के बाद लालू ने झुमरीतिलैया में रात्रि विश्राम किया़
कोडरमा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार दूसरे दिन भी भाजपा पर हमलावर रहे़ कोडरमा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में रविवार को मरकच्चो में चुनावी सभा करने के बाद लालू ने झुमरीतिलैया में रात्रि विश्राम किया़ लालू राजद प्रत्याशी के विशुनपुर रोड स्थित आवास पर रुके़ इस दौरान देर शाम से लेकर सोमवार सुबह में भी उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा़ दूर-दराज से महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता उनसे मिलने व आशीर्वाद लेने पहुंचे़ लालू सोमवार की सुबह हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए बिहार के गया बेलागंज के लिए रवाना हो गये. जेजे कॉलेज मैदान में बनाये गये अस्थायी हेलीपैड से वे रवाना हुए़ रवाना होने से पूर्व मीडिया से मुखातिब होते हुए लालू ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला़ लालू ने योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान पर कहा कि योगी का काम केवल घंटी बजाना है़ वैसे भाजपा के लोग केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं, भाजपा को उठाकर फेंक देना है़ लालू ने कहा कि कोडरमा की जनता इस बार राजद को जिताने का मन बना चुकी है. चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिलेगी़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि मोदी केवल सांप्रदायिकता फैलाते हैं. देश में महंगाई और गरीबी बढ़ रही है. लोग परेशान होकर दर-दर भटक रहे हैं. लालू ने भाजपा पर देश की समस्याओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोडरमा में राजद की जीत के बाद यहां का विकास सुनिश्चित किया जायेगा़ लालू से जब बाहरी उम्मीदवार के सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने इसे टाल दिया और कहा कि राजद के विजयी होने के बाद क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया जायेगा़ इस अवसर पर राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, महावीर यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, झारखंड प्रभारी जय प्रकाश यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे़
थमा प्रचार का शोर, 13 प्रत्याशी हैं मैदान में
कोडरमा. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर सोमवार शाम पांच बजे थम गया़ इसके साथ ही प्रमुख प्रत्याशियों का जोर अब डोर-टू-डोर संपर्क के साथ बूथ मैनेजमेंट पर है़ प्रत्याशी हर बूथ पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मैनेजमेंट में लगे हैं. इस बार कोडरमा विधानसभा के चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें भाजपा प्रत्याशी व विधायक डॉ नीरा यादव, राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता, बसपा से प्रकाश आंबेडकर व अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है