जयनगर. बिगहा निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन देकर अपने साथ मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने बतया कि वे केटीपीएस में मेसर्स मनोरंजन सिंह कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. कंपनी के सब कंट्रैक्टर सिंगारडीह निवासी महेश यादव (पिता बालेश्वर यादव) से मामले को लेकर विवाद चल रहा था. 12 जनवरी को बबलू यादव की मोबाइल से धमकी भरा कॉल आया. जब वे तिलैया की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनपुरा के समीप चार लड़के पिस्तौल, बेल्ट व रड़ लेकर खड़ा थे़ उनके पहुंचते ही चारों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान उनके हाथ से ब्रेसलेट, गले से सोने की चेन, पांच हजार रुपया नकद छीन कर आरोपी भाग गये. जाते-जाते धमकी दी कि मुकदमा किया तो जान से मार देंगे. श्री सिंह के मुताबिक मारपीट करने वालों में सिंगारडीह निवासी नीतीश कुमार, मरांडी यादव के अलावा दो अन्य युवक भी थे़ श्री सिंह ने कहा कि ऑडियो के माध्यम से लड़कों ने स्वीकारा है कि महेश यादव के कहने पर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है