कोडरमा. तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए विधानसभा चुनाव की जंग एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव ने जीत ली़ शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में हुई गणना के बाद डॉ नीरा लगातार तीसरी बार कोडरमा की विधायक निर्वाचित हुई़ जनता का फैसला डॉ नीरा के पक्ष में रहा, जबकि महागठबंधन के तहत राजद के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव दूसरे स्थान पर रहे़ डॉ नीरा को 86734 मत प्राप्त हुए, जबकि सुभाष प्रसाद यादव को 80919 मत मिले़ डॉ नीरा ने सुभाष प्रसाद यादव को 5815 मत के अंतर से हराया़ वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं शालिनी को 69537 वोट मिले़ डॉ नीरा यादव के लगातार तीसरी जीत से पार्ट नेता, कार्यकर्ता व समर्थक खासा उत्साहित दिखे़ जीत का अंतर जैसे ही बढ़ा डॉ नीरा के समर्थकों ने आतिशबाजी और मिठाई बंटनी शुरू कर दी. कोडरमा के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यह शुरुआती कुछ चुनावों को छोड़ राजद की परंपरागत सीट रही है, पर वर्ष 2014 में पहली बार डॉ नीरा यादव ने ही राजद के विजय क्रम को रोका था और कोडरमा से पहली बार भाजपा को जीत मिली थी़ डॉ नीरा ने पहली बार कमल खिलाया था तो उन्हें उस समय रघुवर दास की सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया था़ मंत्री रहते हुए उन्होंने वर्ष 2019 का चुनाव लड़ा था़ उस समय वह राजद के अमिताभ चौधरी से करीब 1700 मतों के अंतर से जीत पाई थीं लगातार दस वर्ष विधायक रहने के बाद इस बार एंटी इनकैंबसी व अन्य फैक्टर को यहां बड़ी भूमिका मानी जा रही थी, लेकिन डॉ नीरा ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि जीत का अंतर भी पिछले चुनाव की अपेक्षा बढ़ा लिया़
शुरुआत में राजद, फिर भाजपा ने बनायी बढ़त
मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और पहले राउंड की गणना करीब 9:30 बजे सामने आयी. शुरुआती राउंड में राजद के सुभाष प्रसाद यादव बढ़त बनाये रखी. शुरू में सतगावां के बूथों की मतगणना हुई़ ऐसे में यहां राजद बढ़त बनाये रहा, पर जैसे ही कोडरमा प्रखंड के तहत झुमरीतिलैया के मतों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा की डॉ नीरा ने बढ़त बना ली़ झुमरीतिलैया में भाजपा के साथ ही निर्दलीय शालिनी गुप्ता को बंपर वोट मिले़ मतगणना के दौरान पहले से पांचवें राउंड तक राजद ने तो छठे से नौंवे राउंड तक भाजपा ने बढ़त बनाये रखी़ हालांकि, दसवें राउंड से एक बार फिर राजद ने बढ़त बनाई और यह 13वें राउंड तक कायम रहा़ कोडरमा ग्रामीण इलाके में राजद को बढ़त मिलती दिखी, पर जैसे ही डोमचांच प्रखंड के मतों की गिनती शुरू हुई भाजपा ने जबरदस्त बढ़त बनायी और 14वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने अंतिम 22वें राउंड तक बढ़त बनाये रखी़
तीन को छोड़ सबकी जमानत जब्त, नोटा चौथे स्थान पर
कोडरमा से विधानसभा चुनाव में खड़े 13 प्रत्याशियों में प्रमुख तीन को छोड़कर सभी की जमानत जब्त हो गयी. नोटा को तो दस प्रत्याशियों से ज्यादा मत मिले़ नोटा में 5909 वोट पड़ा़ पोस्टल वोटिंग में भी 13 वोट नोटा को पड़े़
–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है