झुमरीतिलैया. कोडरमा सीओ हलधर कुमार सेठी ने प्रखंड के बिरहोर टोला लोकाई, येवाम, इंदरवा व चितरपुर में 50 बिरहोर परिवार के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर सीओ श्री सेठी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों तक हरसंभव सहायता पहुंचाना है़ बिरहोर समुदाय समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनकी भलाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है़ कंबल वितरण कार्यक्रम में लोकाई पंचायत के मुखिया, प्रधान लिपिक शशि पांडेय, पंचायत सचिव देवनारायण यादव, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे़
अंचल प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
जयनगर. पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सीओ सारांश जैन ने अंचल के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था करायी है. ग्रामीणों ने बताया कि कड़ाके की ठंड की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चौक-चौराहों पर अलावा की व्यवस्था होने से बहुत राहत मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है