14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रखंडकर्मी सम्मानित

प्रखंड प्रशासन द्वारा निर्वाचन 2024 आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, सरकार आपके द्वार शिविर तथा सेवा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया.

जयनगर. प्रखंड प्रशासन द्वारा निर्वाचन 2024 आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, सरकार आपके द्वार शिविर तथा सेवा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों में बीएलओ मीना कुमारी, संजू कुमारी, संगीता कुमारी, प्रभा कुमारी, सपना कुमारी, रुखसाना बेगम, जीनत परवीन, प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी में अशोक कुमार, विवेक कुमार, रवि कुमार, दिलीप कुमार यादव ,संदीप वर्मा ,तानेश्वर राम, गिरधारी प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, सुभाष कुमार पासवान, तारिक अनवर, वीएलई सरफराज अंसारी, मुकेश कुमार, बीपीएम नितेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम शैलेंद्र तिवारी आदि के नाम शामिल है़ मौके पर बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष लगातार लोकसभा निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन, सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन तथा मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं था. सीओ सारांश जैन ने कहा कि कर्मचारियों को अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित करने व उत्साहवर्धन करने से उनकी कार्य क्षमता बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें