15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा महादान है

आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में कौंडिण्निया फाउंडेशन की ओर से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़

झुमरीतिलैया. आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में कौंडिण्निया फाउंडेशन की ओर से द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर का उद्घाटन कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सह रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर राजीव रंजन सिंह, निदेशिका मंजू सिंह, सीईओ विक्रांत सिंह, समाजसेवी वीरेंद्र प्रताप सिंह, मीडिया पर्सन अमरेश कुमार ,आलोक सिंहा, नितेश मिश्रा, रानी कालरा, राखी भदानी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सदर अस्पताल कोडरमा ब्लड बैंक के टीम के डॉ़ धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि रक्तदान वाकई दुनिया का सबसे बड़ा महादान है, यह रक्तदान कई जरूरतमंद लोगों तथा जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों के कल्याण के लिए अमृत साबित होता है़ उन्होंने कहा कि यहां झुमरी तिलैया के लोगों में खासकर युवा पीढ़ी में अभी भी रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है़ इस दौरान उन्होंने रितेश माधव जैसे एक ऐसे व्यक्तित्व का परिचय कराया, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से अभी तक 80 बार अपना ब्लड डोनेट करके समाज के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया़ रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान कर समाज के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाया है उनमें है रानी कालरा, सम्राट सिंह, स्कूल के शिक्षक दीपक कुशवाहा, सुमंत कुमार, प्राचार्य संजय सिन्हा, आकाश सिंह, अमन राज, अभिषेक कुमार, दीपक यादव, विशाल सिंह आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें