6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी को जेल

घटना में प्रयुक्त रड व कुल्हाडी बरामद

सतगावां. थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती राजाबर पंचायत के पछियारीडीह में सम्पति विवाद को लेकर अपने सगे भाई ब्रह्मदेव महतो की कुल्हाडी एवं रड से मारकर हत्या करने के मामले में पकड़े गये दोनों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया़ जेल भेजे गये आरोपियों में मृतक का भतीजा लाल बहादुर यादव 24 वर्ष पिता महावीर महतो व भाई महावीर महतो 63 वर्ष पिता स्व़ लालो महतो दोनों निवासी राजबर टोला पछियारीडीह शामिल हैं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रड, कुल्हाडी के साथ ही लाल बहादुर यादव का घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है़ उक्त जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी़ एसपी के अनुसार मारपीट में शामिल महावीर महतो को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया था़ दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तः लाल बहादुर यादव को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया़ घटना को लेकर थाना कांड संख्या 67/24 दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विजय गुप्ता, अवर निरीक्षक रौशन कु़ पासवान, सउनि दिनेश मुर्मू व अन्य शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें