15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगढ़िया रोड व डॉक्टर गली में दलालों का कब्जा

अक्सर दलालों के जाल में फंस कर सही इलाज नहीं करा पाते़

विकास कोडरमा. जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोग पहुंचते तो हैं, पर अक्सर दलालों के जाल में फंस कर सही इलाज नहीं करा पाते़ ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों की न सही जांच हो पाती है और न ही इलाज. इस संबंध में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है़ शहर के राजगढ़िया रोड व डॉक्टर गली में अपना राज कायम रखने वाले दलालों, झोलाछाप व फर्जी सेंटर चलाने वालों पर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है़ विभाग ने इसी कड़ी मे जिले के सभी निबंधित नर्सिंग होम/अस्पताल, निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्र, पैथोलॉजी जांच केंद्र, ओपीडी क्लिनिक के संचालकों को पत्र जारी किया है़ जारी पत्र में सभी को अपने अधीन कार्यरत कर्मियों को आई कार्ड निर्गत करने के साथ ही कई निर्देश दिया गया है, ताकि विभागीय जांच के समय सही या गलत व्यक्ति की पहचान की जा सके़ जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने जारी पत्र में कहा है सूचना के अनुसार प्रायः देखा जा रहा है कि राजगढ़िया रोड व डॉक्टर गली में झोलाछाप चिकित्सकों एवं कमीशनखोरों का जमावड़ा लगा रहता है़ कुछ अवैध संस्थान भी चल रहे हैं. इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ साथ ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं मिल पाती है़ लो गों को यह भी पता नहीं चल पाता है कि स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला संस्थान निबंधित है या नहीं. ऐसे मे सीएस ने सभी निबंधित संस्थानों को अपने यहां कार्यरत सभी कर्मियों एवं चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है़ इसके अलावा सभी निबंधित संस्थानों को अपना क्लिनिकल एस्टीबलिशमेंट एक्ट निबंधन संख्या संस्थान के बाहरी बोर्ड पर प्रदर्शित करने की बात कही है़ साथ ही संस्थान-केंद्र में कार्यरत कर्मियों को आई कार्ड निर्गत करने को कहा है़ जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित कर्मी आई कार्ड अपने गले में पहन कर ही केंद्र में अथवा आसपास रहेंगे, ताकि उनकी पहचान हो सके़ सीएस ने चिकित्सकों को भी अपने प्रिसकैप्शन पर निबंधन संख्या व वैद्यता प्रिंट करने का निर्देश दिया है़ सीएस ने कहा है कि सभी संस्थान केद्र संचालक उक्त दिशा निर्देश का एक सप्ताह के अंदर अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि अवैध केंद्रों, झोलाछाप चिकित्सकों व कमीशनखोरों पर कार्रवाई की जा सके़ उक्त निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर क्लिनिकल एस्टीबलीशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी़ ज्ञात हो कि राजगढ़िया रोड व डॉक्टर गली में कई फर्जी केंद्र संचालित हैं इन दोनों जगह अक्सर दलाल किस्म के लोग ग्रामीण इलाके से आने वाले लोगों को झांसे में लेकर कमीशन देने वाले संस्थान केंद्र में ले जाते हैं. ऐसे में मरीज की न सही से जांच होती है और न ही इलाज हो पाता है. दवा दुकानों के संचालन को भी लेकर भी सख्ती की तैयारी इधर, जिले में संचालित दवा दुकानों में भी नियमों का पालन हो, इसके लेकर सख्ती की तैयारी है़ सीएस डॉ अनिल कुमार ने बताया कि दवा दुकान में फार्मासिस्ट व दुकान संचालक को भी आई कार्ड के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया जायेगा़ इसके लिए तैयारी की जा रही है़ नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी़ जागरूकता को लेकर भी होगा प्रयास सिविल सर्जन ने बताया कि राजगढ़िया रोड व डॉक्टर गली में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले लोग ठगी का शिकार न हों, इसके लिए जागरूकता का भी प्रयास किया जायेगा, बहुत जल्द विभाग द्वारा इन जगहों पर बैनर होर्डिंग्स लगा कर लोगों को कमीशनखोरों से सावधान रहने, सही-गलत की पहचान कर इलाज कराने सहित अन्य जागरूकता संदेश दिया जायेगा़ सीएस ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों व अवैध रूप से संचालित केंद्रों पर कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें