सतगांवा. थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित पंचायत राजाबर के (मामा थान) पछियारीडीह में भाई ओर भतीजे द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है़ आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर टांगी व लोहे के रड से मारकर हत्या की गयी. मृतक की पहचान ब्रह्मदेव महतो 62 वर्ष पिता लाटो महतो के रूप में हुई है़ घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है़ वहीं हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है़ सोमवार को एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी ली़ बताया जाता है कि रविवार की रात 11 बजे घर में ब्रह्मदेव महतो और महावीर महतो शराब के नशे में धुत थे़ इस दौरान आपस में दोनों भाइयों के बीच कहा सुनी हो गयी. बात मारपीट पर आ गयी और दोनों भाई मारपीट पर उतारू हो गये. मारपीट के बीच महावीर महतो एवं उसके पुत्र लाल बहादुर यादव ने मिलकर रड एवं कुल्हाड़ी से ब्रह्मदेव महतो की हत्या कर दी़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना सतगावां पुलिस को दी. सूचना पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता दलबल के साथ रात 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए तुरंत महावीर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं हत्या में शामिल दूसरे आरोपी लालबहादुर यादव 25 वर्ष को कोडरमा स्टेशन पर से गिरफ्तार कर लिया गया़ वह बाहर भागने की फिराक में था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं. सभी विवाहित हैं. इस हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है़ पूर्व से ही दोनों भाइयों में जमीन को लेकर लड़ाई झगड़ा होते आ रहा है. फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हत्या की बात सामने आयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है