हाइवा के धक्के से बुलेट सवार घायल

गुरूवार की सुबह गिट्टी लदे हाइवा ने सर्विस रोड़ के समीप बुलेट सवार को धक्का मार दिया. हादसे में 18 वर्षीय अरविंद यादव (पिता जागेश्वर यादव) गंभीर रूप से घायल हो गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:10 PM

चंदवारा. गुरूवार की सुबह गिट्टी लदे हाइवा ने सर्विस रोड़ के समीप बुलेट सवार को धक्का मार दिया. हादसे में 18 वर्षीय अरविंद यादव (पिता जागेश्वर यादव) गंभीर रूप से घायल हो गया़ सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस ने हाइवा चालक कोल्हुआ कला बरही निवासी उमेश यादव (पिता मंगलदेव यादव) को हिरासत में ले लिया हैं.

बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल

सतगावां. थाना क्षेत्र के बैधडीह गांव में बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया़ घायल व्यक्ति की पहचान नासरगंज निवासी 50 वर्षीय रवींद्र पांडेय (पिता छोटू नारायण पांडेय) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर कर दिया गया़ रवींद्र पांडेय बैधडीह से नासरगंज अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

मरकच्चो. नवलशाही पुलिस ने गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के नवलशाही कुण्डीधनवार ग्रामीण पथ पर बच्छेडीह के समीप से अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है़ जानकारी अनुसार उक्त ट्रैक्टर केशों नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर जा रहा था. इसी दौरान गश्ती में निकली पुलिस दल ने ट्रैक्टर में बालू लदा देख ट्रैक्टर को रुकवाकर बालू से संबंधित पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version