16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-कार में टक्कर, चार लोग घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना रोड स्थित नौवा माइल घाटी में बुधवार को बस और कार के बीच हुई टक्कर में कार में सवार चार लोग घायल हो गये.

कोडरमा बाजार.थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना रोड स्थित नौवा माइल घाटी में बुधवार को बस और कार के बीच हुई टक्कर में कार में सवार चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से चार दोस्त कार में सवार होकर बिहार शरीफ बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे़ इसी क्रम में नौवा माइल घाटी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है़ घायलों की पहचान बाघबेड़ा जमशेदपुर निवासी 29 वर्षीय शिवशंकर (पिता सुरेश शर्मा), 30 वर्षीय बबलू सिंह (पिता रघुवीर सिंह), 30 वर्षीय रंजन दास (पिता विजय दास), जुजसलाई निवासी 30 वर्षीय रवि साहू (पिता राजेंद्र साहू) के रूप में हुई है़

रेलवे ने 6,91,685 जुर्माना वसूला

कोडरमा. रेलवे द्वारा धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है़ अभियान के तहत कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना व सिंगरौली स्टेशन में गहन टिकट जांच की गयी. इस दौरान 1479 यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री व बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे़ इनसे 6,91,685 रुपया जुर्माना वसूला गया़ चेकिंग अभियान में 170 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था़ टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की़

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ धरना आज

कोडरमा. बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और मंदिरों को तोड़ने की घटना के विरोध में सर्व सनातन समाज द्वारा गुरुवार को कोडरमा समाहरणालय परिसर में धरना और आक्रोश मार्च का आयोजन किया जायेगा़ सर्व सनातन समाज के संयोजक विनोद भदानी व विजय वर्णवाल ने इस धरना प्रदर्शन में अधिक-से-अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है़ उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा मानवता के खिलाफ है और इसके विरोध में हर व्यक्ति को अपनी आवाज उठानी चाहिए़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें