चुनावी थकान के बाद वोट के गुणा-भाग में जुटे रहे प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न होने के बाद अगले दिन की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई दिखी़ चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए भागदौड़ से इतर प्रत्याशियों की दिनचर्या गुरुवार को कुछ अलग रही़

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:30 PM

कोडरमा़ विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न होने के बाद अगले दिन की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई दिखी़ चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए भागदौड़ से इतर प्रत्याशियों की दिनचर्या गुरुवार को कुछ अलग रही़ चुनावी थकान मिटाने के प्रयास के बीच प्रमुख प्रत्याशियों के घर समर्थकों का आना-जाना दिन भर लगा रहा़ सभी क्षेत्र में पड़े मत के आधार पर जीत-हार की संभावनाओं को लेकर आकलन में जुटे हैं हालांकि, जो बातें उभर कर सामने आ रहीं हैं, उसके अनुसार त्रिकोणात्मक संघर्ष के ही आसार हैं. मतदान संपन्न होने के बाद ही समर्थकों का अपना-अपना दावा है़ कोई भाजपा की जीत का दावा कर रहा है, तो कोई राजद के तो कोई निर्दलीय प्रत्याशी के़ मतदान संपन्न होने के बाद प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा की डॉ नीरा यादव, राजद के सुभाष प्रसाद यादव व निर्दलीय शालिनी गुप्ता के आवास पर गुरुवार को भी गहमा-गहमा रही़ समर्थक अपने क्षेत्र में पड़े मत की रिपोर्ट साझा करते दिखे़ आकलन के आधार पर तीनों के बीच कांटे का टक्कर होने की संभावना है़

समर्थकों से रिपोर्ट लेती रही डॉ नीरा

भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर गुरुवार को समर्थकों का आना-जाना लगा रहा़ डॉ नीरा क्षेत्र की स्थिति की रिपोर्ट लेती रही़ चुनावी थकान के बाद भी समर्थकों से काफी देर तक डॉ नीरा ने स्थिति की जानकारी ली़ इसके अलावा कुछ समय परिवार के साथ बिताया़

सुबह में मुलाकात के बाद बिहार चले गये सुभाष

राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव गुरुवार की सुबह 10 बजे तक तिलैया के विशुनपुर रोड स्थित आवास पर रहे़ इस दौरान सुबह से समर्थकों से क्षेत्र में पड़े मत व पार्टी की स्थिति की जानकारी लेते रहे़ समर्थकों से मुलाकात के बाद सुभाष सतगावां के रास्ते बिहार के लिए निकल गये. सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि गुरुवार शाम में समाप्त हो गयी. ऐसे में उन्हें जेल जाना था़

शालिनी के आवास पर दिन भर रही गहमा-गहमी

निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के नवलशाही स्थित आवास पर गुरुवार को दिन भर समर्थकों का आना-जाना लगा रहा़ शालिनी सुबह से क्षेत्र में पड़े मत व स्थिति से अवगत होती रहीं कुछ इलाकों से पहुंचे समर्थकों ने तो उन्हें गुलदस्ता देकर अग्रिम बधाई तक दे दी़ शालिनी ने कहा कि जनता ने परिवर्तन को लेकर मतदान किया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version