राम भक्ति में भीगे श्रद्धालु, राममय हुआ शहर
सड़कों में राम भक्तों का कारवां दिखा.
प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव का पर्व रामनवमी बुधवार को जिले में भक्तिभाव के साथ मनायी गयी. रामनवमी को लेकर जिले भर की सड़कों में राम भक्तों का कारवां दिखा. विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंदिरों से महावीरी पताका के साथ अखाड़ा कमेटियों ने आकर्षक झांकी निकाली. देर रात तक विभिन्न सड़कें आकर्षक झांकी व अखाड़ा कमेटियों के प्रदर्शन से गुलजार रही. जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा. झांकियों के साथ निकली शोभा यात्रा के दौरान अखाड़ा समिति के खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाये. देर रात तक कमेटियों का शौर्य प्रदर्शन जारी था. शहर के हृदय स्थली झंडा चौक पर श्री रामनवमी झंडा महासमिति के तत्वावधान में अखाड़ा कमेटियों का स्वागत किया गया. रामनवमी के अवसर पर झंडा चौक को आकर्षक लाइट से सजाया गया था. महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक अखाड़ा कमेटियों ने लाठी, तलवार, भाला, भुजाली, गदा, फरसा, बाना, मुगदल, नान चाकू आदि से हैरतअंगेज करतब दिखाये. विभिन्न कमेटियों की ओर से निकाली गयी झांकियां झंडा चौक पहुंची. देर रात तक यहां शस्त्र चालन का प्रदर्शन होता रहा. झांकियां अखाड़े से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों, गली मोहल्लों से होती हुई झंडा चौक पहुंची.
राम मंदिर से लेकर समुद्र मंथन की चलंत झांकी आकर्षण का केंद्ररामनवमी पूजा समिति असनाबाद से निकाली गयी झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. यहां एक सुसज्जित वाहन में प्रभु श्रीराम के भक्त महाबली हनुमान योग मुद्रा में बैठे दिखे. वे शांति का संदेश दे रहे थे. वहीं, इनके पीछे दूसरे सुसज्जित वाहन में अयोध्या में नवनिर्मित प्रभु श्री राम का मंदिर का प्रारूप श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता दिखा. वहीं इसके पीछे तीसरे सुसज्जित वाहन में समुद्र मंथन की चलंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही. वाइडीसी इंदरवा की झांकी भी सभी को आकर्षित करती रही. यहां की झांकी में अयोध्या का भव्य राम मंदिर और प्रभु श्री राम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. महाबली हनुमान, जामवंत और प्रभु राम की वानर सेना का जीवंत झांकी भी लोगों का मन मोहता रहा. बेलाटांड़ दुर्गा मंडप द्वारा भी इस वर्ष आकर्षक झांकी निकाली गयी. रामनवमी पूजा समिति बेलाटांड़ द्वारा जहां एक सुसज्जित रथ पर प्रभु राम लला की आकर्षक प्रतिमा सजी थी, वहीं दूसरे सुसज्जित वाहन में भगवान श्री राम का दरबार सजा था. वहीं झांकी में आगे आगे बाबा भोलेनाथ की सेना हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रही थी.