Loading election data...

अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन के आरोप में छह पर केस

कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत सेठवा स्थित बंद पड़े पुराने अभ्रक माइंस में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन करने तथा उसका परिवहन करने के आरोप में छह लोगों को आरोपी बनाते हुए कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया है़

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:05 PM

कोडरमा बाजार. कोडरमा वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतर्गत सेठवा स्थित बंद पड़े पुराने अभ्रक माइंस में अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन करने तथा उसका परिवहन करने के आरोप में छह लोगों को आरोपी बनाते हुए कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया है़ थाना को दिये आवेदन में वनरक्षी छत्रपति शिवाजी ने बताया कि 20 नवंबर को वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि पुराने आरक्षित वन अंतर्गत सेठवा पुराना अभ्रक माइंस में अवैध रूप से ढिबरा का उत्खनन हो रहा है़ सूचना के आलोक में वन विभाग की टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि ढिबरा का उत्खनन कर संग्रहित कर रखा गया है़ साधन नहीं रहने के कारण 21 नवंबर को जेसीबी सहित अन्य साधनों के साथ पुनः वहां पहुंचे तो पाया गया कि अवैध रूप से संग्रहित ढिबरा को माफियाओं द्वारा चोरी कर लिया गया है़ सूत्रों से पता चला है कि विजय सिंह, राहुल पंडित, दिनेश सिंह (तीनों चेचाई निवासी), भुनेश्वर सिंह, उमेश सिंह (दोनों डुमरियाटांड़) तथा छतरबर निवासी रफीक मियां द्वारा उपरोक्त स्थल पर अवैध रूप से ढिबरा का खनन कर मजदूरों की सहायता से ढिबरा का संग्रहण कराया जा रहा था़

दुकानदार से 9973 रुपये की ठगी

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड स्थित श्रुति तृप्ति जेनरल स्टोर से शुक्रवार की सुबह एक ठग दुकानदार से 9973 रुपये की ठगी कर फरार हो गया़ दुकानदार धर्मराज पांडेय ने बताया कि सुबह में एक युवक दुकान में आया था. उसने अपना पता डोमचांच शहीद चौक बताते हुए 9973 रुपये का सामान खरीदा. युवक ने ऑनलाइन पेमेंट देने की बात कही़ मेरे मोबाइल पर मैसेज भी आया, लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं आया. जब तक मैं कुछ समझ पाता उक्त युवक सामान लेकर फरार हो गया़ हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया़ था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version