बंद पड़े कई घरों से नकदी, जेवरात व सामान की चोरी

थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के रजौर तथा माधोपुर के सरबहना व सेलारी गांव में शनिवार रात एक साथ आधा दर्जन से अधिक बंद पड़े घरों चोरी की वारदात हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:25 PM

सतगावां. थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के रजौर तथा माधोपुर के सरबहना व सेलारी गांव में शनिवार रात एक साथ आधा दर्जन से अधिक बंद पड़े घरों चोरी की वारदात हुई. इस दौरान चोर उक्त घरों से 35 हजार नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात व सामान ले गये. जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले मीरगंज पंचायत के रजौर गांव निवासी भंगिया देवी व उनकी पड़ोसी देवकी देवी के बंद घर को निशाना बनाया. घर का दरवाजा तोड़ 15-20 हजार रुपये के जेवरात, अनाज, बर्तन, जरूरी कागजात सहित अन्य समान ले गये. चोरी की दूसरी घटना सेलारी गांव में हुई. यहां से चोर तीतु मुसहर के पीडीएस दुकान से नौ बोरा चावल और चार बोरा गेहूं, जयमंती देवी के बंद पड़े घर में रखे रुपये के जेवरात, नकदी, अनाज, कागजात व कपड़े की चोरी कर फरार हो गये. वहीं सरवाहना गांव निवासी सिकंदर यादव व नागमणि यादव के घर से लाखों रुपये जेवरात, कागजात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version