पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आया मवेशी, 20 मिनट तक रुकी ट्रेन

ट्रेन 16:32 बजे से 16:43 बजे तक ख़डी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:40 PM
an image

झुमरीतिलैया. पटना से टाटा जा रही 22304 वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार की संध्या गझंडी कोडरमा के होम सिग्नल पोल संख्या 393/12 के समीप एक मवेशी के कारण रोकना पड़ा. मवेशी इंजन से टकरा कर फंस गया. तत्काल ऑन ड्यूटी स्टेशन प्रबंधक को वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूचना के बाद भेजा गया. इसी दौरान टीआरडी विभाग के कर्मी भी पहुंच गये और मवेशी को बाहर निकाला. इस दौरान ट्रेन 16:32 बजे से 16:43 बजे तक ख़डी रही. इसके बाद ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची और यहां भी मवेशी से टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त हुई इंजन को ठीक किया गया. इस दौरान यहां भी पांच से 10 मिनट तक ट्रेन ख़डी रही. उल्लेखनीय है कि रेलवे हावड़ा से दिल्ली तक 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा है और धनबाद से गया तक दोनों ओर दीवार लगाने का कार्य भी किया जा रहा है. ताकि सेमी स्पीड और हाई स्पीड की ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version