मवेशी लदी पिकअप वैन जब्त, दो गिरफ्तार
नवलशाही पुलिस ने शुक्रवार दोपहर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मारुति चौक के समीप से मवेशी लदी पिकअप वैन को जब्त किया. मौके पर से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
मरकच्चो. नवलशाही पुलिस ने शुक्रवार दोपहर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मारुति चौक के समीप से मवेशी लदी पिकअप वैन को जब्त किया. मौके पर से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें जहानाबाद के कांको थाना निवासी बिनय कुमार व मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह निवासी पवन कुमार यादव के नाम शामिल है. थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग से गो तस्करी सूचना मिली थी. जिसके बाद गश्ती दल के जांच के दौरान कोडरमा से बरियारडीह की ओर से आ रही पिकअप वैन (जेएच11टी- 8826) को रुकवा कर उसकी जांच की. उक्त पिकअप वैन से बिना कागजात के तीन मवेशियों का परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त वाहन व मवेशियों को थाना में रखा गया है. वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि जांच के लिए जब पुलिस ने उक्त वाहन को रुकवाया तो उसमें बैठे लोगों ने थाना प्रभारी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे थाना प्रभारी का हाथ फ्रेक्चर हो गया.
हादसे में बाइक सवार युवक घायल
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड में पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान की जलवाबाद निवासी विजय निषाद (पिता सुरेश निषाद) के रूप में हुआ. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक कोडरमा बाजार से जलवाबाद स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सदर अस्पताल में उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है