कोषांग पदाधिकारी आपसी समन्वय से काम करें : डीसी
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये इवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.
कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में बनाये गये इवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने इवीएम डिस्पैच सेंटर और रिसीविंग सेंटर में सभी तैयारियों को दुरुस्त करने, पोलिंग पार्टियों के सहयोग व सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग व निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए की गयी व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा कर कोषांग पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही. इस अवसर पर डीडीसी ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे़
विधानसभा चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू
विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ रिया सिंह ने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है़ यह निषेधाज्ञा 11 नवंबर की शाम से 14 नवंबर तक लागू रहेगी. इस अवधि में पांच या इससे अधिक संख्या में लोगों को एक साथ एक ही स्थान पर एकत्रित होने, जुलूस निकालने, सभा/कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंध रहेगा़
होटल संचालक दे रहे हैं नैतिक मतदान का संदेश
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के होटलों व रेस्टोरेंट में मिठाई और नमकीन के डब्बों तथा पानी के जार व बोतलों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टिकर लगाकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है़ साथ ही जिले के विभिन्न निजी और सरकारी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों द्वारा अपने एंड्रॉयड मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अपने इपिक से संबंधित जानकारी चेक की गयी. इसके अलावे नैतिक मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है