गांधी आश्रम में शताब्दी समारोह मना
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को गांधी आश्रम झुमरीतिलैया में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया़
कोडरमा. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को गांधी आश्रम झुमरीतिलैया में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अवधेश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि महात्मा गांधी के कार्यकाल में कांग्रेस ने कई ऐतिहासिक कार्य किये, जिसका उल्लेख इतिहास में भी है़ कार्यक्रम को प्रदेश सचिव शशि भूषण सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह वरीय कांग्रेस नेत्री लीलावती मेहता, जिला उपाध्यक्ष चंद्र भूषण साव, प्रदेश प्रतिनिधि अनवारूल हक, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, जिला उपाध्यक्ष सह डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सेठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दशरथ पासवान, जिला उपाध्यक्ष फहीम खान, जिला महासचिव आशीष पांडेय, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष सरवन सिंह, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, इंटक जिलाध्यक्ष अनिल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया़ इस अवसर पर युवा नेता साउद खान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ अली, मोहम्मद चांद आलम, जिला सचिव हृदय आनंद मिश्रा, यूथ कांग्रेस के चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, जिला सचिव कुंदन साहू, गुड्डू कुमार, लाल मोहन साहू, बसंत कुमार, पुष्कर कुमार, देव लखन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है