माइका चुनने के क्रम में चाल धंसा, तीन घायल

माइका चुनने के क्रम में चाल धंसा, तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 7:40 PM

कोडरमा बाजार. जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह-पचगांवा पथ के पास स्थित एक जगह पर सोमवार को अवैध रूप से माइका चुनने के दौरान चाल धंसने से तीन मजदूर घायल हो गये. घायलों में मसनोडीह निवासी 40 वर्षीय केदार दास (पिता जगदीश दास), 62 वर्षीय कुमार दास और 60 वर्षीय लक्ष्मण दास के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि तीनों मुड़ी पहाड़ी नामक स्थित जगह के आसपास ढिबरा निकाल रहे थे़ इसी दौरान चाल धंसने से उपरोक्त तीनों घायल हो गये. घटना के बाद तीनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version