झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास गुरुवार दोपहर एक महिला से सोने की चेन की छिनतई हो गयी. पीड़िता आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में कार्यरत है़ घटना को लेकर पीड़िता तिलैया बस्ती निवासी संतोषी देवी ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है़ संतोषी देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह कोडरमा ब्लॉक कार्यालय से अपना काम करने के बाद ब्लॉक चिल्ड्रन पार्क के समीप से पंजाब नेशनल बैंक जा रही थी़ इस दौरान चिल्ड्रन पार्क के समीप बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. बाइक सवार युवकों के द्वारा धक्का देने से वह गिर गयी, जिससे उनका मोबाइल भी टूट गया़ घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गये.
सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज
झुमरीतिलैया. पुलिस ने 30 अक्तूबर को अड्डी बंगला रोड में हुए सड़क हादसे को लेकर अब जाकर केस दर्ज किया है़ इस संबंध में मृतक उमेश यादव (निवासी नरेश नगर) की पत्नी संगीता देवी द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है़ संगीता देवी ने बताया कि घटना के दिन उसके पति बाजार जा रहे थे़ इसी दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी के वाहन चालक ने मेरे पति को धक्का मार दिया. घटना के बाद से पति का इलाज रांची में चल रहा था़ सात नवंबर को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. संगीता ने अब इस मामले में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है