गडगी में 125 वर्ष से हो रही है चैती दुर्गापूजा

गडगी पंचायत में 125 वर्ष पूर्व (1900) चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत बुधन महतो, मंगर बंधन, बड़ा बंधन व बबून महतो ने की थी. तब से आज तक इस परंपरा को निभाया जा रहा है.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:44 PM

जयनगर. गडगी पंचायत में 125 वर्ष पूर्व (1900) चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत बुधन महतो, मंगर बंधन, बड़ा बंधन व बबून महतो ने की थी. तब से आज तक इस परंपरा को निभाया जा रहा है. वर्तमान में पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव चंद्रदेव यादव, कोषाध्यक्ष सहदेव यादव, सदस्य पूर्व मुखिया लाखपत यादव, पूर्व पंसस श्रीकांत यादव, बालेश्वर यादव, शिवशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, रोहित यादव, मुकेश यादव, उमेश यादव, बीरेंद्र यादव, नरेश यादव, विकास यादव, विनय यादव, संदीप यादव, किशुन यादव, प्रसादी यादव, मनोज यादव व अजय यादव चैती दुर्गापूजा को सफल बनाने में लगे हैं. पुजारी बालेश्वर यादव व इंद्रा देवी हैं. बुजुर्गों ने बताया कि डायरिया के प्रकोप से त्रस्त ग्रामीणों ने चैती दुर्गापूजा की शुरुआत की थी. यहां लगनेवाले मेले में उत्तरीटोला, दक्षिणी टोला, परसाबाद आदि इलाके के लोग आते हैं. माता का दर्शन कर मन्नत मांगते हैं. अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पूजा-अर्चना की जा रही है. सोमवार को नवरात्र के दौरान यहां माता के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है