17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रो जल प्रपात में डूबा बालक, मौत

कुंड में स्नान करने के लिए गया था़

25कोडपी55 विलाप करते परिजऩ 25कोडपी56 मोहत कुमाऱ फाइल फोटो़ हादसा: शुक्रवार की शाम पांचवें कुंड में स्नान करने गया था मोहित : हजारीबाग के दोस्त के साथ पेट्रो गया था इसी दौरान हुआ हादसा प्रतिनिधि सतगावां. थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रो जलप्रपात में शुक्रवार की शाम स्नान करने के दौरान 17 वर्षीय एक लड़का की कुंड में डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सतगावां थाना क्षेत्र के अंबाबाद निवासी व चतरा जिला में झारखंड पुलिस में कार्यरत विजय प्रसाद यादव के 17 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि मोहित कुमार अपने मित्र सिंदूर हजारीबाग निवासी कुंदन कुमार के साथ पेट्रो जलप्रपात के कुंड में स्नान करने के लिए गया था़ कुंदन ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम पांच बजे पेट्रो जलप्रपात स्थित कुंड में स्नान करने गये. इसी दौरान मोहित चौथे कुंड के समीप मेरे बैग में कपड़ा और मोबाइल छोड़ कर पांचवां कुंड में नहाने चला गया़ घंटों बाद जब नहीं लौटा, तो हमें काफी चिंता होने लगी और हम रोने लगे़ काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी नहीं मिला़ इसके बाद नीचे उतर कर बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर मोहित के गांव पहुंच कर इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी़ मोहित के कुंड में डूबने की खबर फैलते ही परिजन व आसपास के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर सतगावां थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे़ शव को पुलिस का जवान कार्तिक सिंह मुंडा ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला़ परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह पर मोहित नहा रहा था, वहां पानी का काफी गहरा था़ संभवत: पांव फिसल जाने से पानी में डूब गया़ 10वीं का छात्र था मोहित, पेट्रो में अक्सर होती है ऐसी घटनाएं पेट्रो जलप्रपात में अक्सर ऐसी घटना होती रहती है़. लोग गर्मी के दिनों में यहां नहाने के लिए पहुंचते हैं. नहाने के दौरान कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं. इस ओर जिला पुलिस प्रशासन का खास ध्यान नहीं है़ घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है़ जानकारी के अनुसार मृतक हजारीबाग में 10वीं कक्षा का छात्र था़ वह अपने दाे भाइयों में छोटा था़ इस घटना के संबंध में मृतक की माता मंजू देवी पति विजय प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे पुत्र की मौत पानी में डूबने से हो गयी है और वह अपने मृतक पुत्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती है़ अनुरोध पर शव का पोसटमार्टम नहीं कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें