मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कूप में डूबा बालक, मौत
मनरेगा कूप में डूबने से बच्चे की मौत
: सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत में बन रहा है कूप
: सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखने पर उठे सवाल
प्रतिनिधि
सतगावां. थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत में मनरेगा से बन रहे कूप में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ढाब दुमदूमा के टिटैहिया टांड़ निवासी पांच वर्षीय कुंदन कुमार (पिता रवींद्र प्रसाद यादव) के रूप में हुई है़ घटना बुधवार शाम की बतायी जाती है़ घटना के बाद कूप निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखे जाने पर सवाल उठ रहे है़ं जानकारी के अनुसार, कुंदन बुधवार को अपने घर से निकला था, पर शाम को घर नहीं लौटा. घर वापस नहीं आने पर परिजन खोजबीन करने लगे़, लेकिन रात तक उसका कुछ पता नहीं चला़ गुरुवार की सुबह उसके शव को मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कूप में देखा गया, तो परिजन फूट-फूट कर रोने लगे़ ग्रामीणों व परिजनों ने शव को किसी तरह बाहर निकाला़ स्थानीय लोगों के अनुसार, कूप निर्माण स्थल पर कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस तरह की घटना घटी़ हालांकि, बच्चा कूप में कैसे गिरा, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है़ कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है़ पंचायत सचिव प्रसादी यादव ने बताया कि घटना की जानकारी दूसरे लोगों से मिली है़ घटना कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है़