13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने दिया गोसेवा का संदेश

श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा बुधवार को शिव वाटिका में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता से हुई़

कोडरमा. श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा बुधवार को शिव वाटिका में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता से हुई़ इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल, सीडी गर्ल्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, जीएस पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मेरिडियन अकादमी, विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्यालय और चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया़ प्रतियोगिता में 64 प्रतिभागियों को दो वर्गों में विभाजित किया गया़ जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने आधुनिक समाज में गोशाला के महत्व विषय पर चित्र बनाकर गोशालाओं की उपयोगिता को रेखांकित किया़ वहीं सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने पशु अधिकार और कल्याण की रक्षा विषय पर चित्र बनाकर पशु संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया़ बच्चों ने अपने चित्रों में गोशालाओं की महत्ता, गोमाता के प्रति सम्मान, पर्यावरण संरक्षण में गोवंश की भूमिका, और पशुओं के अधिकारों को खूबसूरती से दर्शाया़ कई चित्रों में गो सेवा को आधुनिक समाज के लिए अनिवार्य बताया गया, जबकि सीनियर छात्रों ने पशु क्रूरता को रोकने और उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया़ मौके पर गोशाला समिति के कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मन में गो सेवा और पशु कल्याण के संस्कार पैदा करना है, जो आज की युवा पीढ़ी में कम होते जा रही है. समिति के सदस्य संजय अग्रवाल ने बताया यह देखना प्रेरणादायक है कि स्कूली बच्चे गोशाला की यात्रा के दौरान अपनी पॉकेट मनी से दान देकर गोसेवा में योगदान करते हैं. समिति के ओमप्रकाश निरंजन ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ गो सेवा और पशु कल्याण के प्रति जागरूकता पैदा करना है़ कार्यक्रम में परियोजना निदेशक सारिका लड्ढा, नेहा बजाज, आशीष ठाकुर, तनीषा पांड्या, चंदन कुमार, रितेश लोहानी, अरुण कुमार दास, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें