22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटू व किसान सभा ने किया धरना प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर जिला समाहरणालय परिसर में सीटू और किसान सभा ने धरना प्रदर्शन आयोजित कर उपायुक्त के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र भेजा गया.

किसानों से किये गये वादे आज तक पूरे नहीं हुए 26कोडपी 14धरना में शामिल लोग़ प्रतिनिधि, कोडरमा संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर जिला समाहरणालय परिसर में सीटू और किसान सभा ने धरना प्रदर्शन आयोजित कर उपायुक्त के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र भेजा गया. उल्लेखनीय है कि किसानों के साथ वादा खिलाफी और मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार लेबर कोड को वापस नहीं लिये जाने के खिलाफ एवं देश के मेहनतकशों की अन्य मांगों को लेकर धरना दिया़ धरना स्थल पर सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि 26 नवंबर को जन लामबंदी के माध्यम से विरोध दिवस के रूप में मनाने के लिए इसलिए चुना गया है कि यह वह दिन है जब 2020 में ट्रेड यूनियनों ने मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी और किसानों ने तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ संसद की ओर अपना ऐतिहासिक मार्च शुरू किया था और लाखों किसानों ने एक साल तक आंदोलन किया. जिसमें 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. किसानों के लंबे संघर्ष के बाद जब कृषि कानून वापस लिये गये थे, तब किसानों से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खोखली हो चुकी है. भारतीय इतिहास में पहली बार एसबीआई को थाईवान की कम्पनी से 1.25 विलियन डॉलर कर्जा लेना पड़ रहा है. दुनिया की चौथी पांचवी अर्थव्यवस्था देश को बताया जा रहा है, वह एक छलावा है. झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि लगातार चली आ रही एनडीए की इस तीसरी सरकार की नीतियों से भारत के मेहनतकश लोगों को गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है, इनका उद्देश्य कॉरपोरेट और अति अमीरों को और मजबूत करना है. सभा को सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, किसान सभा के जिला सह संयोजक परमेश्वर यादव, ग्यासुद्दीन अंसारी, कर्मचारी नेता फेकुलाल विद्यार्थी, पंसस सविता देवी, नागेश्वर दास आदि ने संबोधित किया. धरना में भिखारी तुरी, राजेन्द्र पासवान, अनीता देवी, रामस्वरूप रजवार, सरयू दास, ज्योति कुमार, सुभाष तुरी, वासुदेव साव, विजय सिंह, कारू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें