सीटू ने किया अंचल कार्यालय में प्रदर्शन

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री में प्रज्ञा केंद्रों व कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा की गयी त्रुटियों को अविलंब सुधार कर लाभुकों का भुगतान करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:03 PM

झुमरीतिलैया. मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री में प्रज्ञा केंद्रों व कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा की गयी त्रुटियों को अविलंब सुधार कर लाभुकों का भुगतान करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व चिल्ड्रेन पार्क से जुलूस निकाला गया. अंचल कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता सीटू और निर्माण कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने की. मौके पर सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने थोक में हेमंत सरकार के पक्ष में वोट किया और भारी बहुमत से दुबारा सरकार भी बनी. इसके बावजूद राज्य की हजारों महिला इस योजना से वंचित हैं. ऑनलाइन आवेदन में बैंक खाता और आइएफएससी कोड गलत भरे जाने के कारण उनका भुगतान नहीं हो रहा है. सैकड़ों महिलाएं सुधार के लिए रोज अंचल कार्यालय आती है और निराश होकर चली जाती है. इसके साथ ही सर्वजन पेंशन के आवेदनों की स्वीकृति तीन चार महीनों से नहीं हो रहा है. विधवा, वृद्धा, विकलांग व सर्वजन पेंशन धारकों को पेंशन भुगतान भी नियमित नहीं किया जा रहा है. सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि अफसरों की लापरवाही के कारण हजारों महिलाओं को पैसा नहीं मिल रहा है. जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि 15 दिन के अंदर त्रुटियां सुधार कर भुगतान नहीं किया जाता है, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए सीटू मजबूर हो जायेगा. प्रदर्शन के बाद 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और वार्ता की. बीडीओ ने मंईयां योजना का साइट खुलने पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर शंभू पासवान, महेंद्र तुरी, नागेश्वर दास, शंभू पासवान, राजेंद्र पासवान, मुश्ताक खान, मुन्ना ठाकुर, बालेश्वर राम, बसंती देवी, जीतन तुरी, बिनोद तुरी, महेंद्र यादव, करुणा देवी, रीना कुमारी, पूनम देवी, रेखा कुमारी, आशा देवी, सुनीता देवी, शारदा देवी, मालती देवी, मुन्नी देवी, यशोदा देवी, पिंकी देवी, रेखा देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version