ढिबरा ढो रही सिटी राइड बस जब्त, सीमेंट के 50 से अधिक बोरा में भरा था ढिबरा

अवैध रूप से ढिबरा ढो रहे एक सिटी राइड बस को किया गया जब्त. सिटी राइड बस (जेएच12बी-3562) से अवैध रूप से ढिबरा ढोने का काम किया जाता है. ढिबरा लेकर बस डोमचांच की ओर से गिरिडीह की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2021 12:48 PM

मरकच्चो : मरकच्चो पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बरियारडीह चौक के समीप से अवैध रूप से ढिबरा ढो रहे एक सिटी राइड बस को जब्त किया है. मामला शुक्रवार की सुबह का है. थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की उक्त मार्ग से एक सिटी राइड बस (जेएच12बी-3562) से अवैध रूप से ढिबरा ढोने का काम किया जाता है. ढिबरा लेकर बस डोमचांच की ओर से गिरिडीह की जाती है.

सूचना मिलने पर पुलिस शुक्रवार की सुबह उक्त मार्ग पर पहले से ही तैनात थी. जैसे ही सिटी राइड बस बरियारडीह चौक के समीप पहुंची, पुलिस ने बस रोकने का इशारा किया. बस की जांच की गयी, तो पाया गया कि बस में चार पांच यात्री के अलावा बस के अंदर व बस की छत पर 50 से अधिक सीमेंट का बोरा है, जिसमें ढिबरा भरा हुआ है. पुलिस ने ढिबरा समेत बस को जब्त कर लिया और बस को थाना ले आयी. पुलिस ने बताया कि डोमचांच स्थित एक मकान से ढिबरा उठा कर गिरिडीह के लिए ले जाया जा रहा था. उक्त ढिबरा डोमचांच निवासी अजय कृष्ण का बताया जा रहा है.

पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई के लिए वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया था.

Next Article

Exit mobile version