कोडरमा. पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक गली मोरियावां में गत दिन हुई डकैती मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में नोवाडीह थाना कोडरमा निवासी सिकंदर भुइयां (पिता मोहन भुइयां) व डुमरियाटांड़ थाना बरकट्ठा हजारीबाग निवासी प्रदीप कुमार नायक (पिता डुगन नायक) के नाम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इनके पास से ढाई हजार नकद, एक मोबाइल, घटनास्थल पर छोड़ गया एक जोड़ा जूता बरामद किया गया है़ यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है़ पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर को मोरियावां में देवंती देवी (पति स्व़ रामचंद्र यादव) के यहां डकैती की घटना हुई थी़ इसे लेकर तिलैया थाना कांड संख्या 330/24 दर्ज किया गया था़ कांड के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी तिलैया विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था़ टीम ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना व आसूचना संकलन कर छापामारी की़ इस दौरान दो आरोपियों को महतो अहरा में लखन मुर्गा फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस जवान शामिल थे़
कई सवाल अनसुलझे
पुलिस ने भले ही डकैती मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पर इस मामले में कई सवाल अनसुलझे हैं. पीड़िता ने केस दर्ज कराते समय करीब दो लाख का आभूषण व 15 हजार नकद हथियारबंद अपराधियों द्वारा ले जाने की शिकायत की थी, पर बरामदगी मात्र ढाई हजार रुपये की हुई है़ यही नहीं घटना के दिन अपराधी महिला के पुत्र जो रेलवे में कार्यरत है उसे खोज रहे थे, इसका क्या कारण था, यह भी सामने नहीं आया है़ यही नहीं जिस घटना को अंजाम देने में करीब एक दर्जन हथियारबंद शामिल थे. उसमें गिरफ्तारी दो अपराधियों की वह भी उनसे पूछताछ में क्या बात सामने आयी यह भी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है़ पुलिस पदाधिकारी की मानें तो पूछताछ में मिली जानकारी के बाद विस्तृत जांच की जा रही है़ अन्य आरोपी भी पकड़े जायेंगे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है