स्वच्छता का एक कदम हर किसी के लिए जरूरी: डीडीसी
हम स्वच्छ रहेंगे, तो देश और राज्य स्वच्छ होगा़
कोडरमा. जिला एवं स्वच्छता समिति कोडरमा के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डीडीसी ऋतुराज मुख्य रूप से शामिल हुए़ डीडीसी ऋतुराज के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. इस दौरान आसपास फैले कूड़े कचरे को इकट्ठा किया गया और सफाई कर्मियों की मदद से उसका निस्तारण किया गया़ मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि देश की आजादी के साथ गंदगी से भी लोगों को आजादी मिले, इसी सोच के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी और आज इस कड़ी में हम सब मिल कर साफ-सफाई कर रहे हैं. हम स्वच्छ रहेंगे, तो देश और राज्य स्वच्छ होगा़ डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि आज हम लोगों ने स्वच्छता के लिए शपथ भी ली है़ स्वच्छता का एक कदम हर किसी के लिए जरूरी है़ स्वच्छ भारत मिशन के संदेशों के साथ हम आगे बढ़ेंगे, तो देश भी आगे बढ़ेगा़ कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ डीडीसी ने एक कदम स्वच्छता की ओर की शपथ दिलायी. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है