स्वच्छता व जिला स्तरीय हस्ताक्षर अभियान चलाया
समर्पण, लीड्स व टीडीएच द्वारा ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत स्वच्छता व जिला स्तरीय हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं ने भाग लिया.
कोडरमा. समर्पण, लीड्स व टीडीएच द्वारा ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत स्वच्छता व जिला स्तरीय हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं ने भाग लिया. कोडरमा के सुंदरनगर की सड़कों के आस-पास साफ-सफाई की गयी. मौके पर संजीत कुमार ने कहा कि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. आज हम सभी को जागरूक होकर गंदगी और प्लास्टिक के प्रयोग का विरोध कर प्लास्टिक मुक्त कोडरमा बनाने की दिशा में पहल करने की आवश्यक है. वहीं पवन कुमार ने कहा कि स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए, स्वच्छता, शौचालय एवं अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों की समस्या को सुलझाने की बहुत आवश्यकता है. वहीं यूथ लीडर लवली कुमारी व रेखा कुमारी ने कहा कि स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकती है. इस दौरान लीड्स के दीपक कुमार ने युवाओं के साथ मिलकर प्लास्टिक प्रयोग के विरोध में जागरूकता नारे भी लगाये. इस अवसर पर लीड्स के दीपक कुमार, समर्पण के बिमला देवी, मनीष लहरी, सोनाली कुमारी, प्रीति कुमारी, चंदन कुमार, कल्पना कुमारी, मनीषा कुमारी, लवली कुमारी, नीतीश कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार, रूपा कुमारी, नेहा देवी, सुमन कुमारी, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है