कोडरमा स्टेशन पर स्वच्छता का दावा फेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है. इसी क्रम में अमृत भारत योजना के तहत कोडरमा स्टेशन का चयन भी किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:39 PM

झुमरीतिलैया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है. इसी क्रम में अमृत भारत योजना के तहत कोडरमा स्टेशन का चयन भी किया गया था. हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है. कोडरमा स्टेशन पर जगह-जगह गंदगी के ढेर, खराब शौचालय और खुले में शौच की समस्या इस अभियान को मुंह चिढ़ा रही है. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर स्थिति ऐसी है कि राष्ट्रीय ध्वज के 200 मीटर के दायरे में ही गंदगी का अंबार देखा जा सकता है. हालांकि, जब धनबाद डिवीजन के डीआरएम या पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं, तो गंदगी को तुरंत हटा दी जाती है. आम दिनों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को इसी गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है. स्टेशन के प्रवेश द्वार पर नगर परिषद द्वारा बनाये गये यूरिनल की सफाई नहीं होने के कारण स्थिति बदतर हो गयी है. स्टेशन रोड और डॉक्टर गली के दुकानदार और ग्राहक खुले स्थानों पर पेशाब करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं. प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बने शौचालय का गंदा पानी ट्रैक पर बहता है, जिससे यात्री परेशान हैं.

महिलाओं और आरपीएफ कर्मियों को भी हो रही परेशानी

स्टेशन परिसर और शहर के प्रमुख बाजारों में सार्वजनिक शौचालयों की कमी के कारण महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं आरपीएफ पोस्ट पर तैनात कर्मियों के लिए शौचालय की व्यवस्था न होने से उनकी समस्या और बढ़ जाती है. कोडरमा स्टेशन से राजधानियों, वंदे भारत और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के गुजरने के कारण यहां सांसदों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन स्टेशन की सफाई और शौचालयों की बदतर स्थिति के कारण उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने की बात कही जाती है, लेकिन शहर और स्टेशन की स्थिति इसके उलट है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्लीन कोडरमा का सपना तभी साकार हो सकता है, जब हर स्तर पर सफाई को प्राथमिकता दी जाए और नागरिक भी गंदगी फैलाने से बचें. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कोडरमा स्टेशन की स्थिति को सुधारने की मांग जोर पकड़ रही है. आम जनता और यात्रियों ने रेलवे और जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील की है, ताकि कोडरमा स्टेशन वाकई में स्वच्छता का प्रतीक बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version