14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता ही पखवारा को लेकर की तालाब की सफाई

नगर प्रशासक ने सुपरवाइजर के साथ बैठक की़

झुमरीतिलैया . स्वच्छता ही पखवारा को लेकर मंगलवार को नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने सुपरवाइजर के साथ बैठक की़ उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर के पहले स्वच्छता ही अभियान के तहत सेफ्टी के सामान का वितरण किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि अगले आठ दिनों में शहर के लगभग 20 वार्डों में नाली की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर व फागिंग मशीन के जरिये डेंगू मच्छर मारने का अभियान चलाया जायेगा़ उन्होंने लोगों से अपील की कि जल जमाव न होने दें. जल जमाव है, तो इसकी सूचना नगर परिषद को दें. इधर, कोडरमा प्रखंड स्थित तालाब की साफ-सफाई का अभियान नगर परिषद द्वारा चलाया गया़ वहीं सुपरवाइजर के साथ नगर प्रशासक ने बैठक की. इस अवसर पर सिटी मैनेजर सतीश कुमार, सफाई निरीक्षक राजू राम, निर्मल दास, विमल शर्मा, सुपरवाइजर मिथिलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे़ इधर, नगर प्रशासक से पूछे जाने पर बताया गया कि शहर के झंडा चौक से राजगढ़िया मोड़ जाने वाले रास्ते पर जो स्लैब टूटा है और अन्य इलाकों में भी डैमेज है, उसे एक सप्ताह में नया लगा दिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि टूटने की वजह से प्रतिदिन सुबह से शाम तक दुर्गा कांप्लेक्स के समीप जाम की स्थिति बनी रह रही है़ नगर प्रशासक ने बताया कि दुर्गा पूजा देखते हुए सफाई अभियान के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर स्वच्छ एवं सुंदर बना रहे इसके लिए 500 छोटे डस्टबिन का वितरण किया जायेगा़ शहर में 2400 लाइट लगभग 1200 खराब पड़े हैं, उसे ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें