सीओ ने नवचयनित चौकीदारों को कई टिप्स दिये
प्रखंड मुख्यालय सभागार में सीओ सारांश जैन ने नवचयनित चौकीदारों के साथ बैठक कर काम से संबंधित कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि चौकीदारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सीओ सारांश जैन ने नवचयनित चौकीदारों के साथ बैठक कर काम से संबंधित कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि चौकीदारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जानकारी व समझ के अभाव में होनेवाली गलतियों को कम करना है़ गलती करके सीखने से पछतावा, विफलता, सामाजिक, आर्थिक व व्यक्तिगत नुकसान होता है.इससे बचना है़ उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान चौकीदारों को गांव का नक्शा बनाना है. ग्राम भ्रमण, स्थानीय संपर्क, ब्लाॅक प्रखंड की पूरी जानकारी, भौगोलिक सीमाएं, पंचायत, विभिन्न कार्यालय व उनके कार्य तथा संपर्क संसाधन की जानकारी दी जायेगी़ आत्मरक्षा, प्रशिक्षण, चिकित्सा, स्वास्थ्य, प्राथमिक उपचार, अच्छी भाषा का महत्व प्रखंड के महत्वपूर्ण संस्थानों व स्थानों का दौरा कराया जायेगा. कानून से संबंधित भी जानकारी दी जायेगी़ पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीओ ने कहा कि अंचल में कर्मियों की कमी शीघ्र दूर होगी. जनता के सहयोग से तेज गति से कार्यों का निष्पादन होगा़ हमने अंचल में निर्देश जारी कर दिया है कि बेवजह किसी के कार्य को न लटकाये. सरकार द्वारा तय अवधि में कार्य का निष्पादन करना होगा़ फिर भी यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वे सीधा उनसे संपर्क करे़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है