छापेमारी करने गये सीओ पर हमला, चालक घायल
थाना क्षेत्र के समलडीह बालू घाट (बाली महादेव) में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे सतगावां सीओ केशव प्रसाद चौधरी व बालू माफियाओं के बीच रविवार देर रात झड़प हो गयी. इस झड़प में सीओ बाल-बाल बच गये.
सतगावां.थाना क्षेत्र के समलडीह बालू घाट (बाली महादेव) में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे सतगावां सीओ केशव प्रसाद चौधरी व बालू माफियाओं के बीच रविवार देर रात झड़प हो गयी. इस झड़प में सीओ बाल-बाल बच गये. वहीं उनके चालक हल्की चोट आयी. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. जानकारी के अनुसार समलडीह बालू घाट में अवैध रूप से बालू खनन की सूचना पर सीओ कार्रवाई करने पहुंचे थे. बिना पुलिस सुरक्षा के पहुंचे सीओ को बालू माफियाओं ने घेर लिया और उनके चालक के साथ मारपीट कर दी़ सीओ ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी़ पुलिस मौके पर पहुंची व सीओ को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया़ मौके पर से टीम ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया, जबकि अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहा. सीओ ने बताया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी़ घटना को लेकर सतगावां थाना में आवेदन दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है