गठबंधन की सरकार लोगों को ठग रही है : अन्नपूर्णा

लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 8:27 PM

डोमचांच. मसनोडीह में शनिवार को भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव मौजूद थीं. कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की गठबंधन की सरकार राज्य के लोगों को ठगने का काम कर रही है. इस सरकार में राज्य में सिर्फ घोटाले हुए हैं. जमीन मामले में अभी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. इस बार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही केंद्र में 400 के पार के भाजपा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कमर कस लेनी है. झारखंड की 14 सीट पर भी भाजपा की प्रचंड जीत होगी. डॉ नीरा ने सभी को जीत का मूल मंत्र समझाते हुए बूथ पर सक्रिय रहने को कहा़ मौके पर रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, परमेश्वर यादव, राजेश कुमार सिंह, बबलू यादव, रामदेव पासवान, प्रेमांशु कुमार, सतीश सिंह, कुलदीप राम, सुरेश विश्वकर्मा, संजय कुमार मेहता, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र यादव, शंकर पासवान, सरजू राम, शिशिर कुमार सिंह, शक्ति सिंह, सुनील भारती, त्रिपुरारी सिंह, पारिजात सिंह, उदय शंकर सिंह, मनोज कुमार मेहता व रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version