बेकार पड़ा है लाखों की लागत से बना कोल्ड रूम

सरकार लोगों के हित में योजनाएं बनाती है. उक्त योजनाओं को धरातल पर भी उतारा जाता है, पर कुछ जगहों पर अनदेखी व अदूरदर्शिता की वजह से लाखों रुपये की योजना धूल फांकने लगती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:15 PM

डोमचांच. सरकार लोगों के हित में योजनाएं बनाती है. उक्त योजनाओं को धरातल पर भी उतारा जाता है, पर कुछ जगहों पर अनदेखी व अदूरदर्शिता की वजह से लाखों रुपये की योजना धूल फांकने लगती है. कुछ ऐसा ही हाल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में प्रखंड परिसर में दिख रहा है. यहां दोनों जगहों पर लाखों रुपये की लागत से बना पांच एमटी व तीस एमटी क्षमता का कोल्ड रूम महीनों से बेकार पड़ा है. डोमचांच नगर पंचायत नौ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में बना सोलर कोल्ड रूम कई महीनों से बेकार पड़ा है. वहीं प्रखंड परिसर में भी कोल्ड रूप बिजली के अभाव में चालू नहीं हो पाया है, जबकि यहां एक जेनरेटर भी है. इस कोल्ड रूम का निर्माण झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग द्वारा कराया गया था. इन दोनों जगहों पर कई माह पहले बनकर तैयार हुए कोल्ड रूम का फायदा आज तक किसानों को नहीं मिल पाया है. स्थिति यह है कि कोल्ड रूम के बाहर ताला लटका रहता है. विभाग ने कोल्ड रूम किसानों के लिए बनाया था, ताकि वे इसमें हरी सब्जियां रख सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version