ठंड का कहर, स्कूल खुले तो बढ़ी परेशानी
पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं के कारण ठंड बढ़ गयी है. क्षेत्र में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आयी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं.
झुमरीतिलैया. पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं के कारण ठंड बढ़ गयी है. क्षेत्र में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आयी है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. बुधवार को दिनभर ठंडी हवा के साथ कनकनी ने लोगों को बेहाल कर दिया.मंगलवार रात घना कोहरा छाया रहा, जो अहले सुबह तक जारी रहा. गांव, शहर और गली-मोहल्लों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गयी. स्थिति यह रही कि पांच मीटर दूर की वस्तुएं भी साफ दिखाई नहीं दे रही थीं. सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा, जिससे वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. ठंड से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आये. जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे.
स्कूल खुले, बच्चों को ठंड से हुई परेशानी
सरकार ने ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन 15 जनवरी से निजी और सरकारी विद्यालय खुलने के बाद बच्चों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है. ठंड के इस दौर में छोटे बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का असर अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा. क्षेत्रवासियों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचने के सभी जरूरी उपाय अपनाएं. गर्म कपड़े पहनें, घर से निकलते समय सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर गर्म पेय का सेवन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है