11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति करेगी धरना-प्रदर्शन

ज्वलंत मुद्दों को लेकर हुई बैठक में लिया गया निर्णय

कोडरमा बाजार. कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को समाहरणालय परिसर बरगद पेड़ के नीचे समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता समिति के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू व संचालन सह संयोजक महेश भारती ने किया़ बैठक में पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा का स्थानांतरण को रोकने, बागीटांड़ में बने इंजीनियरिंग कॉलेज को पी पी मोड के तहत किये गये एमओयू को रद्द करने एवं जल्द से जल्द कॉलेज को शुरू कराने, जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से हटा कर गिरिडीह से संबद्ध करने के खिलाफ सहित कोडरमा के अन्य ज्वलंत मुद्दों जैसे होल्डिंग टैक्स, नियमित बिजली पानी की आपूर्ति, शहर की साफ सफाई जैसे मुद्दों को लेकर हुई़ बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा को बंद कर के जयनगर गोहाल ले जाने का पुर जोर विरोध किया़ मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा की कोडरमा का अस्तित्व 1958 की धरोहर को कोडरमा के जन प्रतिनिधि संजोगकर रखने के बजाय अपने सामने ध्वस्त होते देख रहे हैं, यह कोडरमा के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है़ इस कोडरमा की हरियाली धरती को सुनसान बनाने का जो भी लोगों ने भी षड्यंत्र किया है, उसे जनता सबक सिखायेगी़ वहीं श्री झुन्नू ने कहा की जयनगर गोहाल में भी कॉलेज खुले उसका हम सभी समर्थन और स्वागत भी करते है, लेकिन कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज को बंद करके वहां खोलना यह कही से भी उचित नहीं है़ इसका हम सभी लोग पुरजोर विरोध करेंगे़ वहीं श्री भारती ने कहा कि कोडरमा की धरोहर माइनिंग कॉलेज का धराशाई होना और जन प्रतिनिधि खामोश है़ यह कोडरमा के जनता के पांव के नीचे से जमीन खिसकने जैसा है़ बैठक में निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स एवं अन्य समस्याओं को लेकर 13 अगस्त को नगर पंचायत कोडरमा के प्रशासक से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बचाओ को लेकर 20 अगस्त को माइनिंग गेट के पास 11 बजे दिन से दो घंटे का सांकेतिक धरना, जे जे कॉलेज को बिनाेवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से गिरिडीह से संबद्ध करने के खिलाफ 22 अगस्त को जे जे कॉलेज गेट के पास 11 बजे दिन से दो घंटे का सांकेतिक धरना देने आदि का निर्णय लिया गया़ मौके पर दीपक कुमार नवीन, साजिद हुसैन (लल्लू), संजीव समीर, आर के बसंत, राजू खान, आफताब आलम, सूरज सिन्हा, धीरज नाथ गोस्वामी, मो तनवीर अख्तर, विलास राम, मो असगर आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें