कस्टमर की बातों से आहत होकर दे दी जान

शादी में कुछ जगह उसने काम भी लिया था, प

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:31 PM

झुमरीतिलैया. झलपो मोरियावां में बुधवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी़ मृतक की पहचान 50 वर्षीय टीपू के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि टीपू कैटरिेंग का काम करता था़ इन दिनों लग्न चल रहा है. शादी में कुछ जगह उसने काम भी लिया था, पर ऐन वक्त पर बाहर से कारीगर व मजदूरों के नहीं पहुंचने से संबंधित पार्टी की बात सुननी पड़ी़ इससे आहत होकर उसने सल्फास खा लिया़, जिससे उसकी मौत हो गई़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version