नहीं थे चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़ा

राकेश पांडेय को परेशानियाें का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:47 PM

सतगावां. प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात चिकित्सक नहीं रहने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल माधोपुर निवासी पंचायत समिति सदस्य डोली देवी के देवर राकेश पांडेय को परेशानियाें का सामना करना पड़ा. वे दर्द से काफी देर अस्पताल में तड़पते रहे. सूचना मिलने पर उपप्रमुख मनोज निराला व प्रमुख प्रतिनिधि रामावतार चौधरी ने सोमवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंच कर केंद्र में ताला जड़ दिया और इसकी शिकायत जिला के वरीय पदाधिकारी से की. मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ रामाशीष चौधरी ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की. कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा डॉक्टर की उपस्थिति रहेगी़ दोबारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं सुनने को मिलेगी. वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिल कर दुर्घटना और घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी ली. साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे ताले के बारे में पूछताछ की़ मंगलवार की सुबह को ताला खोल दिया गया़

Next Article

Exit mobile version