योजनाओं को समय पर पूरा करें : बीडीओ
आकांक्षी प्रखंड को लेकर बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई. मौके पर प्रखंड के समग्र विकास के लिए तय 40 सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा हुई,
जयनगर. आकांक्षी प्रखंड को लेकर बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई. मौके पर प्रखंड के समग्र विकास के लिए तय 40 सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा हुई, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, सामाजिक विकास के क्षेत्रों में हुई प्रगति शामिल है. बीडीओ ने विभागीय अधिकारियों से प्रत्येक सूचकांक की अद्यतन जानकारी ली और उन्हें योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया़ उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे मिलकर काम करें और आकांक्षी प्रखंड के रूप में जयनगर को देशभर में एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड कि वर्तमान रैंकिंग को बेहतर बनाना और इसे राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान दिलाना था़ बैठक में आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, बीपीएम-स्वास्थ्य शैलेंद्र तिवारी, बीपीओ-शिक्षा राधा सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी शोएब खान, प्रखंड भ्रमणशील पदाधिकारी टीनी एक्का, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल यादव, पीएमएवाई-जी समन्वयक रवि कुमार, बाल विकास परियोजना से संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ और अनीता कुमारी, सीएचओ महिपाल सिंह आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है