पांच जनवरी तक बचा हुआ सर्वे पूरा करने का निर्देश

राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत एमडीएम सेल के कमलेश पांडेय ने जिले के आउट ऑफ स्कूल और हाउस होल्ड सर्वे कार्य की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:42 PM
an image

कोडरमा बाजार. राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत एमडीएम सेल के कमलेश पांडेय ने जिले के आउट ऑफ स्कूल और हाउस होल्ड सर्वे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि आउट ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जिले के 1,16,505 हाउस होल्ड सर्वे में से अब तक 72 ,242 हाउस होल्ड का सर्वे शुरू हो चुका़ वहीं 63,253 हाउस होल्ड सर्वे का कार्य हो चुका है़ श्री पांडेय ने शिक्षकों को पांच जनवरी तक शेष बचे 38,214 हाउस होल्ड का सर्वे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की अनुपस्थिति स्कूलों में अधिकतम 20 दिन से ज्यादा हो उन्हें ड्राॅप आउट छात्र माना जायेगा. शिशु पंजी संधारण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अब तक शिशु पंजी सर्वे कार्य 65 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. शेष 35 प्रतिशत सर्वे कार्य हर हाल में अगले सप्ताह पूरा करें. जिन विद्यालयों में शतप्रतिशत नामांकन और शून्य आउट ऑफ स्कूल बच्चे अंकित कर रहे हैं, उन विद्यालयों का जांच सीआरपी, बीआरपी करें. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, प्रभाग प्रभारी विक्रम परमार, एमआइएस प्रभारी संजय सिन्हा आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version