किचन शेड की मरम्मत कार्य जल्द पूरा करें : डीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक हुई़ अध्यक्षता डीसी मेघा भारद्वाज ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:40 PM

कोडरमा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक हुई़ अध्यक्षता डीसी मेघा भारद्वाज ने की. मौके पर डीसी ने प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक की कार्यवाही, रसोइया काे आयुष्मान कार्ड से अच्छादन, गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की संख्या, किचन शेड मरम्मत सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा हुई. डीसी ने किचन शेड की मरम्मत कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया़ साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर कैंप लगाकर स्कूली बच्चों का खाता खुलवाने तथा नये विद्यालय में किचन शेड मरम्मत को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा. डीसी ने स्कूली बच्चों का आपार आईडी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. वहीं असाक्षर व्यक्तियों की चिन्हितकरण के कार्यों को लेकर असंतोष व्यक्त किया और जन चेतना केंद्र और मॉडल जन चेतना केंद्र के संचालन पर नाराजगी जताते हुए सभी बीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में सुधार लायें. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version