कोडरमा बाजार. विधायक डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र विभिन्न वार्डों में कई योजनाओं का शिलान्यास किया़ इसमें वार्ड 11 में आरसीसी नाली निर्माण ढक्कन सहित, वार्ड 12 में आरसीसी नाली, वार्ड 13 में स्वास्थ्य केंद्र भवन का जीर्णोद्धार व आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 15 में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का गेट व चहारदीवारी निर्माण शामिल है़ मौके पर विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से नगरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी़ योजनाओं को पारदर्शी तरीके पूर्ण करें, ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके़ इस अवसर पर अजय पांडेय, संजीव यादव, प्रवीण पांडेय, महेश यादव, धर्मेंद्र यादव , चंदन सिंह, दिवाकर कुमार, आदित्य पांडेय, राजू यादव, दीपक यादव, अजय कुमार, मनोज यादव आदि मौजूद थे.
जेइ पर भड़की विधायक, शिलान्यास से किया इंकार
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव नगर पंचायत की कुव्यवस्था को देख कनीय अभियंता पर भड़क गयीं. दरअसल कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड 11 लख्खीबागी वसुंधरा पेट्रोल पंप के पीछे दुर्गा मंडप के समीप पीसीसी पथ अच्छी हालात में रहने के बावजूद दोबारा से उक्त योजना के निर्माण को लेकर शिलान्यास कराया जा रहा था़ इस दौरान जब विधायक की नजर सड़क पर पड़ी, तो उन्होंने शिलान्यास करने से इंकार करते हुए कनीय अभियंता प्रद्युम्न कुमार और गौरव मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब यह पीसीसी सड़क अच्छी हालात में है तो सरकारी राशि का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है. उन्होंने अविलंब इस योजना को रद्द करने का निर्देश दिया. साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में सरकारी राशि का दुरुपयोग न हो इस राशि का सदुपयोग उपर्युक्त स्थल पर करें, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है