तय तारीख पर वेरिफिकेशन पूरा करें : सीओ

अंचल कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर दाखिल खारिज, खाता प्लॉट ऑनलाइन और रसीद निर्गत से जुड़े मामलों का निबटारा किया गया.

By PRAVEEN | March 30, 2025 9:48 PM
an image

जयनगर. अंचल कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर दाखिल खारिज, खाता प्लॉट ऑनलाइन और रसीद निर्गत से जुड़े मामलों का निबटारा किया गया. अंचलाधिकारी सारांश जैन ने लोगों से अपील किया कि वे ऑनलाइन आवेदन के साथ शपथ पत्र, खतियान और लगान रसीद जरूर दें. इससे म्यूटेशन का काम जल्दी पूरा किया जा सकेगा. अंचलाधिकारी ने सभी सीआई और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे तय तारीख पर वेरिफिकेशन पूरा करें. सभी वेरिफिकेशन मामलों को स्वीकृत कर आवेदकों को शुद्धि पत्र दिया गया. सारांश जैन ने कहा कि अंचल कार्यालय में राजस्व से जुड़े कार्यों में लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि लंबित म्यूटेशन मामलों का निबटारा विशेष शिविर लगाकर किया जायेगा. शिविर में अंचल निरीक्षक आलोक शर्मा, राजस्व कर्मी तालेबर राम, सनोज कुमार, रामदेव हंसदा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version